छत्तीसगढ़रायपुर

CG Vyapam: व्यापम ने जारी किया वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर: पूरे साल होंगी 35 बड़ी परीक्षाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने बुधवार को वर्ष 2026 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। यह व्यापम का तीसरा कैलेंडर है। इससे पहले जारी दूसरे कैलेंडर में मार्च 2026 तक होने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी गई थी। अब नवीनतम कैलेंडर में अप्रैल से दिसंबर 2026 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं।

नए कैलेंडर के अनुसार, मार्च से दिसंबर तक व्यापम कुल 28 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें 10 भर्ती परीक्षाएं विभिन्न विभागों और पाठ्यक्रमों के लिए होंगी, जबकि 18 परीक्षाएं नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी होंगी। मार्च तक प्रस्तावित 7 परीक्षाओं को मिलाकर वर्ष 2026 में व्यापम द्वारा कुल 35 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

तीन तिथियां रखी गईं आरक्षित

व्यापम ने कैलेंडर में तीन तिथियों को आकस्मिक परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा है। यदि वर्ष के दौरान किसी विभाग द्वारा नई भर्ती परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है, तो इन निर्धारित तिथियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए व्यापम अलग से अधिसूचना जारी करेगा।bआरक्षित तिथियां हैं – 11 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 29 नवंबर 2026।

साथ ही, व्यापम द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षाओं से संबंधित आवेदन पत्र भरने, प्रवेश पत्र जारी करने और अन्य जानकारी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

अप्रैल से दिसंबर 2026 तक होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की सूची

12 अप्रैल- फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (संचालनालय स्वास्थ्य सेवा)
19 अप्रैल- परिवहन आरक्षक
26 अप्रैल- उप निरीक्षक (मंडी बोर्ड)
7 मई- प्री पीपीटी, प्री एमसीए
14 मई- पीईटी, एमएससी नर्सिंग
21 मई- पीपीएचटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग
4 जून- प्री डीएलएड
11 जून- प्री बीएड, प्री बीएससी नर्सिंग
21 जून- पीएटी, पीवीपीटी
28 जून -डाटा एंट्री ऑपरेटर (उच्च न्यायालय)
5 जुलाई -उप अंकेक्षक (सहकारिता)
12 जुलाई -सहायक उप निरीक्षक (गृह पुलिस)
19 जुलाई -फायरमेन (नगर सेना)
26 जुलाई -प्रयोगशाला परिचारक (पर्यावरण संरक्षण मंडल)
2 अगस्त -अनुरेखक (जल संसाधन विभाग)
30 अगस्त- ओटी टेक्नीशियन (संचालनालय स्वास्थ्य सेवा)
6 सितंबर -सहायक ग्रेड-3 (विधिक सेवा प्राधिकरण)
20 सितंबर- लैब असिस्टेंट एवं नमूना (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
27 सितंबर- सहायक ग्रेड-3 (नगर विकास प्राधिकरण)
4 अक्टूबर- राज्य पात्रता परीक्षा (SET)
22 नवंबर- स्टोर कीपर (नगर सेना)
6 दिसंबर -सहायक ग्रेड-3 (प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय)
13 दिसंबर- स्टेनोग्राफर (संयुक्त भर्ती परीक्षा)
20 दिसंबर- सहायक ग्रेड-3 (विभिन्न विभागों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा)

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!