बंद गौठान में चल रहा था महुआ शराब का अड्डा — पुलिस ने किया पर्दाफाश!

बलौदा बाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में पुलिस ने एक बंद पड़े गौठान से अवैध महुआ शराब निर्माण का बड़ा रैकेट पकड़ा है।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी कार्रवाई में पुलिस को शराब बनाने का पूरा सेटअप मिला है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने गौठान के कमरे से 54 बोरी महुआ पास, 140 लीटर तैयार महुआ शराब, गैस सिलेंडर, लोहे के बर्तन, और डिस्टिलिंग मशीन का सामान बरामद किया।
अधिकारियों का कहना है कि यह स्थान लंबे समय से शराब उत्पादन केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बाहर से बंद दिखाई देने के कारण किसी को शक नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिनों से यहां रात के समय आवाजाही बढ़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने योजना बनाकर गोपनीय दबिश दी और इस अवैध कारोबार का खुलासा किया।
पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।