Raipur Central Jail: जेल के अंदर से हिस्ट्रीशीटर का वीडियो वायरल, सहायक जेल अधीक्षक सस्पेंड

रायपुर सेंट्रल जेल से एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजा बैझड़ उर्फ रशीद खान के जेल के अंदर से वीडियो कॉल करने और वीडियो शूट कर वायरल करने की घटना के बाद जेल महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय अटैच करने का आदेश जारी किया है।
वीडियो कॉल और फोटो शूट पर मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, राजा बैझड़ ने 13 से 15 अक्टूबर के बीच जेल के अंदर से अपने परिजनों से वीडियो कॉल की और उसी दौरान फोटो और वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कर्तव्य में लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई
जेल डीजी के आदेश में कहा गया है कि संदीप कुमार कश्यप, जिन्हें 19 जुलाई 2025 को अपर अष्टकोण अधिकारी का कार्य सौंपा गया था, ने कर्तव्य में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता दिखाई है। इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बैरक नंबर 15 से वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सेंट्रल जेल रायपुर के बैरक नंबर 15 का बताया जा रहा है। इसमें राजा बैझड़ अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते और एक्सरसाइज करते नजर आ रहा है। वह वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है।
जेल में बंदियों और प्रहरियों की मिलीभगत
जेल के अंदर से लगातार मोबाइल, नशे के पदार्थ और प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ जेल कर्मचारी बंदियों से साठगांठ कर इन वस्तुओं की सप्लाई कराते हैं, जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है। पेशी पर कोर्ट ले जाते समय भी बंदी चोरी-छिपे प्रतिबंधित सामान जेल के अंदर ले आते हैं।