विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कवर्धा में मनाई दीपावली, कहा – बिहार में बीजेपी की सरकार बनना तय

कवर्धा। दीपावली पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सपरिवार अपने गृह नगर कवर्धा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर और बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।डॉ. सिंह के आगमन पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उनसे भेंट की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
मीडिया से बातचीत में डॉ. रमन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव और केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटाने का सीधा लाभ बाजारों में दिख रहा है — इस दीपावली देशभर में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का आर्थिक लेन-देन हुआ है और लोग उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं।
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। डॉ. सिंह ने कहा — “बिहार में बीजेपी की सरकार बनना तय है और नितीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, यह सौ प्रतिशत गारंटी है।”



