लिटियाखार में शहीद के परिजनों से मिले दीपका थाना स्टाफ, दीपावली पर्व पर मिष्ठान और श्रीफल भेंटकर दी शुभकामनाएं

- @सुशील तिवारी
दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिटियाखार निवासी शहीद संजय श्रीवास के परिजनों से दीपका थाना स्टाफ ने दीपावली पर्व के अवसर पर मुलाकात की।
थाना स्टाफ ने शहीद की माता दुर्गा बाई श्रीवास को मिष्ठान एवं श्रीफल भेंट कर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शिष्टाचारपूर्वक बैठकर उनके स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक खगेश राठौर, निर्मल सिंह सिदार एवं महिला कांस्टेबल उपस्थित थीं। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बता दें कि संजय श्रीवास तीन भाइयों में मंझले थे और उन्होंने दिसंबर 2001 में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लिया था।
रुड़की में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे भटिंडा में पदस्थ थे, जहां सितंबर 2013 में देश की रक्षा करते हुए वे शहीद हो गए।

उनकी शहादत से परिवार का इकलौता सहारा और मां का मंझला बेटा हमेशा के लिए खो गया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी।
पुलिस स्टाफ ने इस अवसर पर उनके बलिदान को नमन करते हुए परिवार को यह भरोसा दिलाया कि समाज और पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।



