CBSE की बड़ी पहल: प्राइमरी छात्रों के लिए AI होगा पाठ्यक्रम का हिस्सा

CBSE अब प्राथमिक कक्षा के छात्रों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई कराने की योजना बना रहा है। खास बात यह है कि AI को किसी विषय के अंतर्गत टॉपिक के रूप में नहीं, बल्कि मुख्यधारा के पाठ्यक्रम का स्वतंत्र हिस्सा बनाया जाएगा।
कब से लागू होगा AI पाठ्यक्रम
शैक्षणिक सत्र 2026-27 से तीसरी कक्षा और उससे ऊपर के सभी छात्रों के लिए AI को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय एक व्यापक AI इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। बोर्ड और मंत्रालय का मानना है कि आने वाले वर्षों में छात्रों और शिक्षकों को नई तकनीक के अनुरूप तैयार करना जरूरी है।
शिक्षकों को AI के साथ तैयार किया जा रहा है
CBSE सभी कक्षाओं के लिए AI रूपरेखा विकसित कर रहा है। वर्तमान में एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें शिक्षकों को AI टूल्स की मदद से पाठ योजनाएं तैयार करना सिखाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षार्थियों और शिक्षकों को डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करना है।
वर्तमान में AI की स्थिति
कक्षा 6 में AI को 15 घंटे के मॉड्यूल के रूप में कौशल विषय के तहत पढ़ाया जा रहा है।
कक्षा 9 से 12 तक इसे वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया गया है।
CBSE अब इसे और अधिक व्यवस्थित और मुख्यधारा के रूप में छात्रों तक पहुँचाने की तैयारी में है, ताकि छात्र और शिक्षक दोनों AI के साथ सहज हो सकें।



