
छत्तीसगढ़ में राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार राज्योत्सव और भी खास होने वाला है। राजधानी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। पांच दिनों तक प्रदेश की संस्कृति, कला और संगीत की झलक देखने को मिलेगी।
सितारों से सजेगा मंच
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के लोक कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
1 नवंबर: हंसराज रघुवंशी
2 नवंबर: भूमि त्रिवेदी
3 नवंबर: आदित्य नारायण
4 नवंबर: अंकित तिवारी
5 नवंबर: कैलाश खेर और उनका “कैलासा बैंड” समापन दिवस पर प्रस्तुति देंगे।
राज्योत्सव के पहले दिन आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
राज्य गठन की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे और राज्योत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर तक 12 मंच बनाए गए हैं, जहां शैला, पंथी और राउत नाचा जैसे पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
पीएम मोदी के पांच कार्यक्रम तय
सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास के दौरान 5 बड़े कार्यक्रम होंगे।
सबसे पहले वे सत्य साईं अस्पताल जाएंगे और 2,500 बच्चों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी भवन, नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।
ट्राइबल म्यूजियम में छत्तीसगढ़ के 14 जनजातीय विद्रोहों का चित्रण किया गया है, जो राज्य की गौरवशाली विरासत को दर्शाता है।



