छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस पर छात्रों के लिए खुशखबरी, 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1 नवंबर को प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय एवं सामान्य अवकाश रहेगा।
दरअसल, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की वर्षगांठ मनाई जाती है। इस दिन पूरे प्रदेश में राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सरकार के आदेश के अनुसार, सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान इस अवसर पर बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि इस साल 1 नवंबर शनिवार के दिन पड़ रहा है, जिससे दफ्तरों में पहले से ही साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अब स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को भी इस दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा।



