CG Rajyotsav 2025: प्रधानमंत्री मोदी का छग दौरा अब एक दिन का, 1 नवंबर को आएंगे रायपुर

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। उनका दो दिवसीय दौरा अब एकदिवसीय दौरे में बदल गया है और वे केवल 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे।
पहले की योजना के अनुसार पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के कारण उनका दौरा सीधे 1 नवंबर तक सीमित कर दिया गया।
कार्यक्रम में बदलाव
प्रधानमंत्री के लिए निर्धारित पांच कार्यक्रमों में से फिलहाल किसी के रद्द होने की जानकारी नहीं है। एक महत्वपूर्ण बदलाव ब्रम्हकुमारीज के नए भवन के लोकार्पण समारोह में हुआ है। पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होने वाला था, जिसे अब 1 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से जुड़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना संबंध रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद कई मौकों पर उन्होंने राज्य से अपने लगाव को दर्शाया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और राज्य में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया।
1 नवंबर को रायपुर में प्रमुख कार्यक्रम
नवा रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण
राज्योत्सव का उद्घाटन समारोह
ब्रम्हकुमारीज के नए भवन का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को रायपुर में उपस्थित रहकर इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राज्य के 25वें स्थापना दिवस का उत्सव मनाएंगे।



