छत्तीसगढ़

CG Teacher Recruitment: साय सरकार का बड़ा ऐलान: 5000 शिक्षकों की भर्ती होगी

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य की साय सरकार ने 5000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। भाजपा ने इसको लेकर पोस्टर जारी करते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है, जिससे प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।

शिक्षा मंत्री बोले— गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार का मकसद है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सशक्त शिक्षा मिले। उन्होंने कहा, “इस भर्ती से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होगा। मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा फैसला लिया।”

कांग्रेस ने कहा— 5000 पद ऊंट के मुंह में जीरा

इस भर्ती को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस फैसले को अपर्याप्त बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “राज्य में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। 10,461 स्कूल बंद हैं, 58,000 पद खाली पड़े हैं। विधानसभा में 35,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी, ऐसे में 5000 पद ऊंट के मुंह में जीरा हैं।”

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!