छठ पर्व पर मुख्यमंत्री से ने दी शुभकामनाएं: बोले- ‘छठ मइया की उपासना सूर्य आराधना और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक’

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, पवित्रता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जो सूर्यदेव और छठ मइया की उपासना के माध्यम से मानव और प्रकृति के मधुर संबंध को सशक्त बनाता है।
सीएम बोले – छठ पर्व सिखाता है अनुशासन, संयम और स्वच्छता का महत्व
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छठ पूजा का हर अनुष्ठान — अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से लेकर उदीयमान सूर्य की आराधना तक — जीवन में अनुशासन, संयम और स्वच्छता के महत्व को दर्शाता है। यह पर्व समाज में सामूहिकता, पारिवारिक एकता और पवित्रता की भावना को मजबूत करता है।
नहाए-खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पर्व
चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को नहाए-खाए के साथ हो चुकी है।
कुटुंबा प्रखंड के भास्कर नगर दोमुहान संड़सा स्थित बतरे-बटाने संगम तट पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। व्रती महिलाओं ने स्नान के बाद चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाकर व्रत आरंभ किया। इसी के साथ, विभिन्न नदी घाटों, सरोवरों और जलाशयों की सफाई कर लोगों ने पर्व की पवित्रता बनाए रखी है। छठ घाटों को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है और वातावरण भक्ति एवं उल्लास से सराबोर हो गया है।



