ACB–EOW Raid: DMF घोटाले पर कई जिलों में ACB–EOW की बड़ी छापेमारी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीमों ने डीएमएफ घोटाले (DMF Scam) से जुड़े मामलों में एक साथ कई जिलों में छापेमारी की। इस कार्रवाई से सरकारी और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया है।
सुबह-सुबह कई ठिकानों पर छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक, एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीमों ने सुबह-सुबह ठेकेदारों, सप्लायरों और कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर छापे मारे। यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव और कुरूद जिलों में की जा रही है।
कई जिलों में एक साथ कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, रायपुर में 5 ठिकानों, दुर्ग में 2 ठिकानों, राजनांदगांव में 4 ठिकानों, और कुरूद में 1 ठिकाने पर रेड की गई है। रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में टीम जांच में जुटी है, जबकि राजनांदगांव में 10 वाहनों का काफिला लेकर अधिकारी पहुंचे हैं। यहां भारत माता चौक की राधा कृष्ण एजेंसी, सत्यम विहार कॉलोनी में नहाटा का निवास, और कामठी लाइन में भंसाली का घर जांच के दायरे में हैं।
दस्तावेज जब्त, पूछताछ जारी
टीमों ने छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं। साथ ही, कुछ व्यक्तियों से मौके पर ही पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक इस कार्रवाई को लेकर एसीबी या ईओडब्ल्यू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
DMF फंड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी
डीएमएफ (District Mineral Foundation) फंड का उद्देश्य खनन प्रभावित इलाकों के विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लेकिन जांच में सामने आया है कि इस फंड का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा दिया गया।
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि फंड के खर्च के नियमों में बदलाव कर मटेरियल सप्लाई, ट्रेनिंग, कृषि उपकरण, खेल सामग्री और मेडिकल उपकरणों जैसे कार्यों को जोड़ा गया, ताकि असली विकास कार्यों को किनारे कर उच्च कमीशन वाले प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा सके।
कोरबा में उजागर हुआ 575 करोड़ का घोटाला
अब तक की जांच में कोरबा जिले में ही 575 करोड़ रुपए से अधिक के DMF घोटाले का खुलासा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में जांच और आगे बढ़ेगी और घोटाले की कई और परतें खुलने की संभावना है।



