दीपका पुलिस का आयोजन: सरदार पटेल के जनशताब्दी वर्ष पर दीपका में ‘रन फॉर यूनिटी’, एकता की दौड़ में शामिल होंगे सैकड़ों लोग
दीपका पुलिस ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

@सुशील तिवारी
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर दीपका पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 31 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे दीपका थाना परिसर से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण करते हुए गेवरा हाउस में जाकर समाप्त होगी।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का जो अद्भुत कार्य किया, उसी एकता के संदेश को समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक एवं श्रमिक संगठन तथा विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। पुलिस प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश देकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
 

 



