SDM ऑफिस में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: अमीन पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए बिलासपुर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले में छापा मारा। टीम ने SDM कार्यालय की भू-अर्जन शाखा में काम कर रहे अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
किसान से मांगी जा रही थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, दोनों कर्मचारी किसान बुधराम धीवर से उसकी जमीन के मुआवजे के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। किसान की शिकायत पर एसीबी ने पहले तथ्यों की पुष्टि की और फिर कार्रवाई की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार जैसे ही रिश्वत की रकम ली गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने किया ट्रैप, दोनों से पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद एसीबी अधिकारियों ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह रकम हाईवे के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे के नाम पर ली जा रही थी। फिलहाल टीम दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
भ्रष्टाचार पर एसीबी की सख्ती
प्रदेश में लगातार एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों में सक्रियता दिखा रही है। हाल के महीनों में कई सरकारी विभागों में छापेमारी कर अफसरों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
 

 



