छत्तीसगढ़ में फिर एक संदिग्ध दवा पर रोक: CGMSC ने सभी सरकारी अस्पतालों को स्टॉक लौटाने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने राज्यभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग की जा रही एक दवा पर रोक लगा दी है। यह दवा जेस्ट फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित ऑफ्लॉक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट (Batch No. T4235) है, जिसे अब उपयोग के लिए असुरक्षित माना गया है।
गुणवत्ता पर उठे सवाल
कॉर्पोरेशन को हाल ही में कई जिलों के अस्पतालों से इस दवा की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में संदिग्ध गुणवत्ता के संकेत मिलने पर CGMSC ने तत्काल प्रभाव से इस बैच की आपूर्ति और उपयोग दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सभी संस्थानों को जारी हुआ निर्देश
रायपुर स्थित राज्य ड्रग वेयरहाउस ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इस बैच की बची हुई गोलियों को तुरंत वापस करें।
होगी तकनीकी जांच
CGMSC के अधिकारियों ने बताया कि दवा के नमूने अब तकनीकी और गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय किया जाएगा कि इस दवा का उपयोग आगे किया जा सकता है या नहीं।
 

 



