छत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025 पर 14 वीर पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’, शहीद आकाश राव गिरपुजें का नाम सूची में सबसे ऊपर

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने जा रही है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान साहस और वीरता का परिचय दिया। इन्हें ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष-2025’ से अलंकृत किया जाएगा। यह अलंकरण समारोह 5 नवंबर को नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

14 पुलिसकर्मियों का हुआ चयन

गृह विभाग की ओर से जारी सूची में कुल 14 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है, जिनमें कई शहीद जवानों के नाम भी शामिल हैं। सबसे ऊपर शहीद आकाश राव गिरपुजें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुकमा का नाम है, जिन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके में अदम्य साहस का परिचय दिया था।

सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची

शहीद श्री आकाश राव गिरपुजें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – सुकमा

निरीक्षक धरम सिंह तुलावी – बीजापुर

सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू – बीजापुर

शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी – नारायणपुर

महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स – नारायणपुर

आरक्षक (1556) विजय पुनेम – बीजापुर

आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक (224) मोहन लाल करटम – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!