24×7 Water Supply: रायपुर में 15 नवंबर तक मुफ्त नल कनेक्शन पाने का सुनहरा अवसर

रायपुर के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। अब राजधानी के घरों में 24 घंटे पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने निःशुल्क नल कनेक्शन अभियान शुरू किया है। इच्छुक लोग 15 नवंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
दो प्रमुख टंकियों से लगातार पानी आपूर्ति
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि मोतीबाग और गंज मंडी टंकी से लगातार पानी की सप्लाई की जा रही है। इन क्षेत्रों के अधिकांश घरों में कनेक्शन पहले ही दे दिए गए हैं, लेकिन 2,865 घर अभी भी जल कनेक्शन से वंचित हैं। इन घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए विशेष अभियान 15 नवंबर तक चलाया जाएगा।
जल्द तीन बार मिलेगी पानी की सप्लाई
जोन-4 कमिश्नरी के अध्यक्ष मुरली शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रतिदिन दो बार पानी की आपूर्ति हो रही है। आने वाले दिनों में मोतीबाग टंकी से तीन बार पानी सप्लाई की व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
किन वार्डों में मिलेगा लाभ
गंज कमांड एरिया में आने वाले रमण मंदिर, इंदिरा गांधी, हवलदार अब्दुल हमीद, तात्यापारा, शहीद चूडामणि नायक और स्वामी आत्मानंद वार्ड में जल आपूर्ति की जा रही है। वहीं मोतीबाग कमांड एरिया में महंत लक्ष्मीनारायण दास, ब्राम्हण पारा, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार, मौलाना अब्दुल रऊफ, सिविल लाइन, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान, विपिन बिहारी सूर और महामाया मंदिर वार्ड शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि 15 नवंबर तक नल कनेक्शन पूरी तरह निःशुल्क रहेंगे। इसके बाद आवेदन करने वालों को निर्धारित शुल्क जमा कर कनेक्शन लेना होगा। नागरिक अपने वार्ड पार्षद, नगर निगम जोन कार्यालय या स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
 

 



