हरदीबाज़ार में 3 नवंबर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन, राजस्व संबंधी अभिलेखों का होगा निराकरण

CG NEWS TIME
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली के निर्देश पर ग्राम हरदीबाज़ार में 3 नवंबर 2025 को एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष शिविर में फौती नामांतरण एवं अभिलेख दुरुस्ती से जुड़े लंबित आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा।
एसईसीएल दीपका परियोजना के तहत ग्राम हरदीबाज़ार की अनेक भूमियों का अधिग्रहण किया गया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में अर्जित भूमियों के नामांतरण और अभिलेख संशोधन के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों के शीघ्र समाधान के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर की तैयारी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार हरदीबाज़ार को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसईसीएल दीपका प्रबंधन को टेंट, जल आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं करने तथा थाना हरदीबाज़ार को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुरुष व महिला बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत हरदीबाज़ार के सरपंच और पटवारी को गांव में जानकारी प्रसारित करने तथा ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रेरित करने को कहा गया है। शिविर आयोजन को लेकर गांव में मुनादी कराने का निर्देश भी दिया गया है।
 

 



