छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: नवा रायपुर पहुंचने हर आधे घंटे में बीआरटीएस चलाएगी विशेष बसें

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बीआरटीएस (BRTS) द्वारा विशेष बस सेवा की व्यवस्था की गई है। राज्योत्सव में शामिल होने के इच्छुक यात्री सीबीडी स्टेशन तक सामान्य किराया देकर पहुंच सकेंगे। वहां से हर पांच मिनट में मेला स्थल के लिए बीआरटीएस बसें चलाई जाएंगी। इस सेवा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त ₹5 का किराया देना होगा।
नवा रायपुर के लिए 28 बसें, सुबह 11 से रात 9:30 बजे तक सेवा
नवा रायपुर के लिए कुल 28 बीआरटीएस बसें संचालित की जा रही हैं। ये बसें सुबह 11 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक हर आधे घंटे में चलेंगी। यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन से डीकेएस भवन, तेलीबांधा होते हुए सीबीडी स्टेशन तक सफर कर सकेंगे। सीबीडी से मेला स्थल के लिए अलग बस सेवा उपलब्ध होगी, जिसके लिए ₹5 अतिरिक्त किराया देना होगा। रायपुर से नवा रायपुर तक सामान्य किराया ₹35 से ₹40 तक रहेगा।
अधिक लोगों की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
राज्योत्सव स्थल तक आम नागरिकों की आवागमन सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राजधानी रायपुर से नवा रायपुर की दूरी अधिक होने के कारण अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों से जाते हैं। इस बार छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव 2025 में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए, शासन ने यह विशेष यातायात सुविधा उपलब्ध कराई है। इन बसों से लोग अगले पाँच दिनों तक दिन और रात के कार्यक्रमों में आसानी से भाग ले सकेंगे।
नाइट बस सेवा की टाइमिंग
रात में राज्योत्सव से लौटने वालों के लिए बीआरटीएस द्वारा तीन अतिरिक्त नाइट बसें चलाई जाएंगी। सीबीडी स्टेशन से चलने वाली बसों का टाइम इस प्रकार रहेगा —
पहली बस: सीबीडी से रात 10:12 बजे रवाना होकर तेलीबांधा 10:37 बजे, डीकेएस भवन 10:47 बजे, और रेलवे स्टेशन 10:58 बजे पहुंचेगी।
दूसरी बस: सीबीडी से 10:42 बजे निकलकर रेलवे स्टेशन 11:28 बजे पहुंचेगी।
तीसरी बस: सीबीडी से 11:12 बजे चलकर रायपुर रेलवे स्टेशन 11:58 बजे पहुंचेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नाइट में स्पेशल व्यवस्था
राज्योत्सव में रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की वापसी को आसान बनाने के लिए बीआरटीएस ने तीन स्पेशल नाइट बसों की व्यवस्था की है। ये बसें सीबीडी से तेलीबांधा, डीकेएस भवन होते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन तक चलेंगी।
निजी वाहन वालों के लिए ई-रिक्शा सुविधा
जो लोग अपने निजी वाहनों से राज्योत्सव पहुंचेंगे, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पार्किंग से मेला स्थल तक पहुँचने के लिए 100 ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ये ई-रिक्शा पूरी तरह नि:शुल्क यात्रियों को मेला स्थल तक पहुँचाएँगे।
 

 



