अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब गेवरा को मिला, ओमप्रकाश और शेख मकसूद इंटर कंपनी के लिए हुए चयनित
कैरम स्पर्धा में गेवरा क्षेत्र को लगातार दूसरी बार टीम चैंपियनशिप का खिताब मिला

@सुशील तिवारी
अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का समापन भटगांव क्षेत्र में हुआ, जिसमें गेवरा क्षेत्र की कैरम टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया ।

प्रतियोगिता के ओपन डबल वर्ग में भी ओमप्रकाश और शेख मकसूद ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए SECL चयन समिति द्वारा दोनों खिलाड़ियों का चयन इंटर कंपनी (कोल इंडिया) टीम में किया गया है। गेवरा के खिलाड़ी मकसूद ने बताया गेवरा क्षेत्र केरम प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। लगातार जीत के बाद यहां के खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। कोल इंडिया स्तर में भी अच्छे खेल प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

गेवरा कैरम टीम की इस गौरवशाली उपलब्धि पर गेवरा एरिया के महाप्रबंधक ए.के. त्यागी एवं हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव और एस सी मंसूरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। दोनों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गेवरा क्षेत्र ने एक बार फिर कैरम स्पर्धा में साधन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता में एसईसीएल के सभी क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। यह मुकाबला 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भटगांव में खेला गया, जिसमें कुसमुंडा एरिया ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में कोरबा के प्रतिभागी संजय शर्मा ने भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन किया।




