छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय का नया अंदाज: रोड सेफ्टी बाइक शो के प्रमोशन में स्पोर्ट्स लुक में हेलमेट और गॉगल लगाकर चलाई बाइक

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रोड सेफ्टी बाइक राइडिंग शो का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद स्पोर्ट्स लुक में बाइक चलाकर युवाओं को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया है।
8 और 9 नवंबर को होगा आयोजन
यह आयोजन 8 और 9 नवंबर को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में होने वाला है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस शानदार इवेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
सीएम विष्णुदेव साय का स्पोर्टी लुक सोशल मीडिया पर छाया
इवेंट के प्रमोशन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सीएम हाउस परिसर में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स वियर, हेलमेट और गॉगल पहनकर बाइक चलाई, जिससे उनका यह नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।



