छत्तीसगढ़

छग राज्योत्सव 2025: वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो, सेंध जलाशय के ऊपर आसमां में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित एरोबेटिक टीम ‘सूर्यकिरण’ ने रोमांचक एयर शो का शानदार प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित हजारों लोगों ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया।

सेंध जलाशय के ऊपर फाइटर प्लेन्स ने एक के बाद एक जबरदस्त हवाई करतब दिखाए। आसमान में जब विमानों ने तिरंगा लहराया तो पूरा क्षेत्र “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

‘सूर्यकिरण’ टीम का अद्भुत प्रदर्शन

‘सूर्यकिरण’ टीम के लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने आसमान से छत्तीसगढ़वासियों को रजत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। वहीं, छत्तीसगढ़ निवासी स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने कॉकपिट से “जय जोहार” और “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” कहकर दर्शकों का अभिवादन किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, और कई अन्य मंत्री, सांसद तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

हेलीकॉप्टर यूनिट्स ने दिखाए शानदार स्काई-ऑपरेशन

विंग कमांडर ए.वी. सिंह के नेतृत्व में वन-एफ-9 और वन-एफ-8 हेलीकॉप्टर यूनिट्स ने वी-17 और वी-5 हेलीकॉप्टरों से स्लीपरी और स्काई-ऑपरेशन के करतब प्रस्तुत किए।
‘आदिदेव’ नामक हेलीकॉप्टर से केवल 15 मीटर की ऊँचाई पर स्थिर रहकर 14 गरुड़ कमांडोज़ ने रस्सी के सहारे नीचे उतरने का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, आठ कमांडोज़ ने हवा में लटककर उड़ान भरी, जो युद्ध और आपदा के समय राहत कार्यों में उपयोग की जाने वाली तकनीक है।

हवाई करतबों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

‘सूर्यकिरण’ टीम के नौ हॉक-मार्क-123 फाइटर जेट्स ने हार्ट, डायमंड, कॉम्बैट, लूप, तेजस जैसी शानदार फार्मेशन बनाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। जब लाल-सफेद जेट्स ने आसमान में तिरंगे की रंगीन लकीरें छोड़ीं, तो दर्शक जय-हिंद के नारों से झूम उठे।

हजारों की संख्या में मौजूद नागरिक, युवा और बच्चे विमानों के करतबों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे।

देशभक्ति और प्रेरणा का संदेश

फाइटर पायलटों ने आसमान में दिल की आकृति बनाकर राज्य की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तिरंगे के रंगों से डीएनए जैसी आकृति बनाकर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। प्रदर्शन के दौरान ‘वाई’ (Youth) की आकृति बनाकर युवाओं को समर्पित संदेश दिया — यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि देशप्रेम, साहस और भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा की प्रेरणा का प्रतीक था।

छत्तीसगढ़ के गौरव का क्षण

एयर शो में स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल का शामिल होना राज्य के लिए गर्व का विषय रहा। उनकी “जय जोहार” की गूंज से पूरा वातावरण भावनात्मक हो उठा।
वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने अपनी लाइव कमेंट्री के ज़रिए एयर शो के रोमांचक पलों और पायलटों की अनुशासन, प्रशिक्षण व समर्पण की बारीक झलकियां दर्शकों तक पहुंचाईं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!