बिलासपुर में फिर रेलवे की लापरवाही! दो दिन पहले हुआ हादसा, अब एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें

बिलासपुर: रेल मंडल से एक और चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। कोटमी सोनार और जयराम नगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन आमने-सामने आ गईं। यह घटना उस भीषण रेल हादसे के महज 48 घंटे बाद हुई है, जिसमें 11 यात्रियों की मौत हुई थी।
ट्रेन में अफरातफरी, कई यात्री पटरी पर कूदे
घटना के वक्त ट्रेन में बैठे यात्रियों ने जब देखा कि आगे-पीछे दोनों ओर मालगाड़ियां खड़ी हैं, तो हड़कंप मच गया। कई यात्री डर के मारे ट्रेन से नीचे उतर गए, जबकि कुछ लोग मोबाइल में वीडियो बनाने लगे। रेलवे की इस गंभीर गलती ने फिर से यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी।
याद कीजिए — दो दिन पहले हुआ था भीषण हादसा
मंगलवार शाम 4:10 बजे, बिलासपुर के पास कोरबा से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इंजन और महिला कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए थे। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। जांच अभी जारी ही थी कि अब एक और गंभीर गलती उजागर हो गई।



