छत्तीसगढ़ में SIR अभियान के लिए नई निगरानी समिति गठित, मोहन मरकाम बने संयोजक

रायपुर। एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में चल रहे SIR (Strengthen India Rally) अभियान की निगरानी के लिए कांग्रेस ने नई निगरानी समिति का गठन किया है। यह समिति राज्यभर में संसदीय क्षेत्रवार चल रहे SIR अभियान की मॉनिटरिंग और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेगी।
मोहन मरकाम को मिली संयोजक की जिम्मेदारी
पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को समिति का संयोजक बनाया गया है। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
संसदीय क्षेत्रवार जिम्मेदारी बांटी गई
हर संसदीय क्षेत्र में एक वरिष्ठ नेता को प्रभारी बनाया गया है ताकि अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके —
उमेश पटेल – रायगढ़ संसदीय क्षेत्र
देवेंद्र यादव – बिलासपुर संसदीय क्षेत्र
मोहम्मद अकबर – राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र
राजेंद्र साहू – दुर्ग संसदीय क्षेत्र
जयसिंह अग्रवाल – कोरबा संसदीय क्षेत्र
शफी अहमद – सरगुजा संसदीय क्षेत्र
शैलेश नितिन त्रिवेदी – रायपुर संसदीय क्षेत्र
तारिणी चंद्राकर – महासमुंद संसदीय क्षेत्र
रेखचंद जैन – बस्तर संसदीय क्षेत्र




