सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, रायपुर एयरपोर्ट के नए शासकीय हैंगर का किया लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में बने नए शासकीय स्टेट हैंगर का लोकार्पण किया। शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री साय इसी नए हैंगर से गुजरात के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट कार्यक्रम, भारत पर्व 2025 और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन के लिए गुजरात जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह दौरा राज्य के विकास और निवेश संभावनाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
स्टेट हैंगर से यात्रियों को मिलेगी राहत, खत्म होगी असुविधा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि स्टेट हैंगर के संचालन से अब एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यह हैंगर वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 6.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था। इसके परिचालन के लिए आवश्यक DGCA और BCAS की मंजूरी हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुई।
अब इस हैंगर का नियमित संचालन शुरू हो गया है। इसे एयरपोर्ट रनवे से टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी उड़ानों का आगमन और प्रस्थान और भी व्यवस्थित और तेज़ी से हो सकेगा। यह हैंगर राज्य सरकार के विमानों और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव में भी उपयोग किया जाएगा, जिससे अब किराए के हैंगर पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
गुजरात मॉडल और इन्वेस्टमेंट पॉलिसी को करीब से देखेंगे सीएम साय
अपने गुजरात प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और वहां की सरकारी योजनाओं, जन शिकायत डैशबोर्ड सिस्टम और गुजरात इन्वेस्टमेंट पॉलिसी का अध्ययन करेंगे। वे NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री साय का कार्यक्रम साबरमती रिवरफ्रंट पर लंच, एकता प्रकाश पर्व में भागीदारी और केवड़िया में रात्रि विश्राम का भी है। 11 नवंबर को वे इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होकर गुजरात के उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।



