बालोद-धमतरी सीमा पर 3 करोड़ से ज्यादा नकदी के साथ कार जब्त, हवाला कनेक्शन की आशंका

छत्तीसगढ़ के बालोद-धमतरी सीमा पर पुलिस ने एक संदिग्ध कार (MH 04 MA 8035) को रोककर जब बड़ी कार्रवाई की तो सभी हैरान रह गए। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को नोटों के बंडल मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। कार में नकदी को छिपाने के लिए सीट के नीचे विशेष लॉकर बनाया गया था।
रायपुर से महाराष्ट्र जा रही थी कार
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार रायपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। पुलिस ने कार चालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, स्टेट बैंक की टीम मौके पर पहुंचकर नोटों की गिनती में जुटी है। पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में नकदी परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर जांच टीमों को बालोद-धमतरी सीमा पर तैनात किया गया। कुछ ही देर में संदिग्ध कार दिखी और पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच के दौरान कार से नोटों के बंडल मिलने के बाद दोनों सवारों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया।
पुलिस की जांच जारी, हवाला एंगल पर फोकस
पुलिस का कहना है कि बरामद राशि की कुल गिनती पूरी होने के बाद ही सटीक आंकड़ा सामने आएगा। फिलहाल कार जब्त कर ली गई है और पूरे मामले की जांच हवाला एंगल से की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ और नाम सामने आने की संभावना है।



