कोरबा

ब्यूटी पार्लर के बाहर उपद्रियों ने किया हंगामा: दीपका व हरदी बाजार तहसीलदार पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

SECL कॉलोनी में मंगलवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाज़ार तहसीलदार अभिजीत राजभानु पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों तहसीलदारों के सिर पर गंभीर चोट आई, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रात 9 से 10 बजे के बीच दोनों अधिकारी पटवारी त्रिलोक सोनवानी की सूचना पर आदर्श नगर स्थित ‘राजेश ब्यूटी पार्लर’ गए थे। वे अलग-अलग ब्लैक स्कॉर्पियो में पहुंचे और वाहन दुकान के बाहर खड़ा किया। इसी दौरान कुछ युवक आए और वाहन चालक से विवाद करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तहसीलदार बाहर निकले और समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट होते ही आसपास हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जुट गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल रवाना कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों— पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी— को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी हितेश सारथी पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसे आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया कि इस मामले में 307, डकैती सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आगे जांच में जुटी है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!