पुलिस पूछताछ में सूदखोर विरेंद्र तोमर के चौंकाने वाले खुलासे: अंडा ठेला से शुरू की थी जिंदगी, पर था अमीरी का सपना

रायपुर पुलिस की गिरफ्त में आए सूदखोर विरेंद्र तोमर ने पूछताछ में अपनी कहानी खुद बयां की है। उसने बताया कि एक समय वह अपने भाई के साथ अंडा ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करता था, लेकिन आमदनी इतनी कम थी कि दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल था। यही गरीबी उसे ठाट-बाट और ऐशो-आराम की जिंदगी के लालच में अपराध के रास्ते पर ले आई।
सूदखोरी के धंधे ने बदली किस्मत, पर बढ़ाई मुसीबतें
विरेंद्र ने बताया कि कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद उसने सूद पर पैसा देना शुरू किया। शुरुआत में पैसे की आवक बढ़ी तो उसकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगी। फिर उसने अपने भाई रोहित तोमर को भी इस कारोबार में शामिल कर लिया। दोनों ने मिलकर ब्याज के पैसे वसूलने के लिए गुंडागर्दी और धमकी का सहारा लेना शुरू कर दिया। पुलिस को अब शक है कि इस सूदखोरी के जाल में कई राजनेता और कारोबारी भी शामिल हैं, जिनका काला धन ब्याज पर चलाया गया था।
भाई से दो महीने से नहीं हुआ संपर्क, पुलिस को शक
टिकरापारा थाना क्षेत्र के सीएसपी ने बताया कि विरेंद्र ने कबूल किया है कि फरार होने के दौरान दोनों भाई अलग-अलग दिशा में भागे थे। शुरू में वे मोबाइल के जरिए संपर्क में थे, लेकिन दो महीने से बात बंद है। पुलिस को उसके बयान पर शक है और अब मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग कर फरार रोहित तोमर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
छापेमारी में गहने, नकदी और संपत्ति के दस्तावेज मिले
भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के घर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी के गहने और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि यह सब संपत्ति सूदखोरी से अर्जित धन से खरीदी गई है। अब सभी दस्तावेजों और खातों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
अवैध हथियारों की बरामदगी से गहराई जांच
पुलिस को तोमर के निवास से रिवॉल्वर और कारतूस भी मिले हैं। यह जांच का विषय है कि ये हथियार कहां से आए और क्या तोमर का किसी हथियार तस्कर या अपराधी नेटवर्क से संबंध था।
14 नवंबर तक रिमांड पर, रोज नए खुलासे की उम्मीद
ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद विरेंद्र को रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।



