पेट्रोल डलवाते ही बाइक में लगी आग, टंकी फटी, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। साल्हेवापा स्थित मां बंजारी फ्यूल सेंटर पर पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक में अचानक आग लग गई और टंकी में धमाका हो गया। गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्टार्ट करते ही धू-धूकर जलने लगी बाइक
घटना के समय पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ मौजूद थी। एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही उसे स्टार्ट करने लगा, बाइक से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। बाइक सवार ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कर्मचारियों ने तुरंत फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाई।
चिंगारी से भड़की आग, बड़ा हादसा टला
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बाइक के प्लग वायर से निकली चिंगारी पेट्रोल के वाष्प के संपर्क में आ गई, जिससे आग भड़क उठी। आग लगते ही पेट्रोल टंकी फट गई और आसपास के लोग घबरा गए। हालांकि, कर्मचारियों की सूझबूझ से कुछ ही मिनटों में आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस का कहना है कि यह तकनीकी खराबी या वायरिंग शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है।



