छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 18 नवंबर को, पुराने भवन में होगा अंतिम सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 18 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह सत्र राज्य की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित रहेगा। सभी विधायक इस विशेष अवसर पर अपने अनुभव साझा करेंगे और अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
यह सत्र विधानसभा के वर्तमान भवन में आयोजित होगा, जो अब अपने अंतिम चरण में है। इस सत्र के साथ ही पुराने परिसर में षष्टम विधानसभा का अंतिम सत्र संपन्न होगा। इसके बाद से आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा।
नया भवन बना छत्तीसगढ़ की पहचान
1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन समर्पित किया। राज्य गठन वर्ष 2000 में रायपुर के राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई विधानसभा की यात्रा अब अपने 25वें वर्ष में पहुंचकर स्थायी और अत्याधुनिक भवन के रूप में परिणत हुई है।
यह नया भवन केवल एक आधुनिक संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। इसकी डिजाइन में स्थानीय वास्तुकला और कला की झलक देखने को मिलती है।
‘स्मार्ट विधानसभा’ की दिशा में कदम
नया विधानसभा भवन पूरी तरह से भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भवन 200 सदस्यों तक की क्षमता के साथ विस्तारित किया जा सकता है। साथ ही इसमें पेपरलेस कार्यप्रणाली को अपनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक शामिल की गई है।
इससे यह भवन ‘स्मार्ट विधानसभा’ के रूप में विकसित होगा, जहां सभी कार्य डिजिटल माध्यम से संचालित होंगे। आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी नवाचारों के साथ यह भवन आने वाले दशकों में राज्य की लोकतांत्रिक प्रगति का प्रतीक बनेगा।




