रेलवे का अलर्ट: बिलासपुर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें 14 दिनों तक रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड में बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण कार्य शुरू किया गया है। इस कारण रेलवे ने 14 दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्रभावित ट्रेनों में दो नियमित और दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह काम 23 नवंबर तक जारी रहेगा। इस अवधि में हावड़ा–मुंबई मार्ग की कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस: 13 से 23 नवंबर तक रद्द।
ट्रेन नंबर 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस: 13 से 21 नवंबर तक रद्द।
ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस: 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस: 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द।
बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन बिछाने का कार्य जारी
इसी क्रम में बिलासपुर रेल मंडल के चांपा–खरसिया सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। सारागांव स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 13 नवंबर से शुरू हो चुका है।
इस वजह से बिलासपुर–रायगढ़ के बीच की मेमू लोकल ट्रेनें 13 से 17 नवंबर तक रद्द रहेंगी।
ये लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द
68738 / 68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवंबर तक रद्द।
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर – 13 से 16 नवंबर तक रद्द।
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवंबर तक रद्द।
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर से प्रारंभ होगी।
आधे रास्ते से ही लौटेंगी ये ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त या वहीं से रवाना किया जाएगा —
12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस – 18 नवंबर को सांतरा-गाछी स्टेशन तक ही जाएगी।
12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस – 20 नवंबर को सांतरा-गाछी से एलटीटी के लिए रवाना होगी।
12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस – 19 नवंबर को सांतरा-गाछी पर ही समाप्त होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।



