छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन की बड़ी जीत: बांकेपुर सीट पर 51,936 वोटों से विजयी

छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी और बिहार के बांकेपुर विधानसभा से उम्मीदवार नितिन नबीन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। वे अपने प्रतिद्वंदी को 51,936 वोटों के बड़े अंतर से हराकर विजयी हुए।
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह से जारी है और शुरुआती रुझानों में 243 में से 199 सीटों पर NDA आगे है। महागठबंधन सिर्फ 38 सीटों तक सिमटता दिखाई दे रहा है। NDA को मिल रही इस प्रचंड बढ़त के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट मंत्रियों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
बीजेपी ने जारी किया कार्टून पोस्टर
NDA को बढ़त मिलने के साथ ही बीजेपी ने एक कार्टून पोस्टर जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी को ‘पनौती’ और NDA को ‘आंधी’ बताया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रायपुर में भाजपा कार्यालय में जश्न
बिहार चुनाव की बढ़त का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा। रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री अमित मेश्री, उज्ज्वल दीपक, गुंजन प्रजापति और कई महिला नेत्रियों ने जमकर डांस कर खुशी जताई।



