CG Dhan Kharidi: धान खरीदी केंद्र की मांग पर किसानों का चक्का जाम, भानुप्रतापपुर–लोहत्तर मार्ग ठप

भानुप्रतापपुर। कोटपारा गांव के पास आज सुबह करीब 10 बजे से सैकड़ों किसानों ने धान खरीदी केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के चक्का जाम की वजह से भानुप्रतापपुर–लोहत्तर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रुक गया है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तीन साल से लंबित मांग, किसानों में बढ़ा आक्रोश
किसानों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से खरीदी केंद्र की मांग लगातार उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। तीन ग्राम पंचायतों के किसानों को 15 किलोमीटर दूर दमकसा जाकर धान बेचना पड़ता है, जहां सुविधाओं की भारी कमी है और इंतजाम भी बेहद कमजोर हैं।
खराब व्यवस्था से किसानों को रातभर खुले में रुकना पड़ता है
प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि दमकसा खरीदी केंद्र में शेड, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के अभाव के कारण उन्हें कई बार रातभर खुले आसमान के नीचे रुकना पड़ता है। इससे किसानों को ठंड, बारिश और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है।



