अंबिकापुर में पारा 7°C तक लुढ़का: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी

रायपुर : उत्तर दिशा से चल रही कड़की ठंड अब पूरे छत्तीसगढ़ में महसूस की जाने लगी है। राजधानी रायपुर में भी सुबह-शाम की ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, करीब तीन वर्षों बाद रायपुर के न्यूनतम तापमान में इतनी तेज गिरावट दर्ज हुई है। आगामी तीन दिनों तक तापमान में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन उसके बाद रात के तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शीतलहर जैसी परिस्थितियाँ बनने का अनुमान जताया गया है।
पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.8°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में पारा गिरकर 7°C तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा रिकॉर्ड रहा।
किन जिलों में बढ़ सकती है ठिठुरन?
मौसम वैज्ञानिकों ने जिन क्षेत्रों में शीतलहर के असर की चेतावनी दी है, उनमें प्रमुख रूप से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल हैं। इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी।
राजधानी रायपुर का आज का मौसम
रायपुर में आज आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है। शहर में न्यूनतम तापमान 13°C और अधिकतम तापमान 29°C के बीच बना हुआ है। हल्की हवा के कारण सुबह का मौसम काफी सर्द और शुष्क महसूस हो रहा है।



