महाराष्ट्र से ला रहे थे धान: मोहला में खाद्य विभाग ने 309 क्विंटल किया जब्त

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में धान खरीदी सत्र शुरू होने के साथ ही अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने एक बड़े कार्रवाई अभियान में दो वाहनों से कुल 336.20 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है। ये धान महाराष्ट्र से चोरी-छिपे छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई तेज
धान खरीदी के मद्देनज़र मोहला जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने अवैध धान परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के पालन में खाद्य विभाग की टीम लगातार सीमा क्षेत्रों पर निगरानी रख रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है।
पिकअप वाहन से 27.20 क्विंटल धान जब्त
खाद्य विभाग ने 15 नवंबर को की गई कार्रवाई में एक महिंद्रा पिकअप वाहन को औंधी क्षेत्र में रोका।
वाहन में 27.20 क्विंटल धान लदा हुआ था, जिसे महाराष्ट्र के मुरूमगांव से तरुण यादव द्वारा लाया जा रहा था।
पूरे प्रकरण को औंधी थाना को सौंप दिया गया।
309 क्विंटल धान के साथ ट्रक पकड़ा गया
16 नवंबर को चिल्हाटी क्षेत्र में टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की।
सचदेव फूड प्रोडक्ट, रायपुर द्वारा महाराष्ट्र से चिल्हाटी लाया जा रहा 309 क्विंटल धान ट्रक (सीजी 16 सीजे 8710) से जब्त किया गया।
टनभर धान से भरे इस वाहन को कार्रवाई के बाद चिल्हाटी थाना को सुपुर्द किया गया।
खाद्य विभाग की टीम रही सक्रिय
कार्रवाई में खाद्य विभाग के अधिकारी आशीष रामटेके, धरमू राम किंरगे, विश्वनाथ और हेमंत नायक शामिल थे।
टीम लगातार सीमा पर निगरानी बढ़ाए हुए है।



