बस्तर में नई सामाजिक-आर्थिक बदलाव की पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘पंडुम कैफ़े’ का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में परिवर्तन की नई दिशा को मजबूत करते हुए जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन परिसर में ‘पंडुम कैफ़े’ का शुभारंभ किया। यह कैफ़े नक्सली हिंसा के शिकार और मुख्यधारा में लौट चुके युवाओं के पुनर्वास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभर रहा है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य हिंसा का रास्ता छोड़ चुके लोगों को सम्मानजनक आजीविका प्रदान करना और उन्हें समाज में नई पहचान दिलाना है।
नक्सल पीड़ितों और पूर्व उग्रवादियों को मिला नया जीवन
शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कैफ़े में कार्यरत युवाओं—नारायणपुर की फगनी, सुकमा की पुष्पा ठाकुर, बीरेंद्र ठाकुर, बस्तर की आशमती और प्रेमिला बघेल से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने टीम को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘पंडुम कैफ़े बस्तर में बदलते दौर और नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक प्रेरक प्रतीक है।’
मुख्यमंत्री ने बताया कि कैफ़े से जुड़े सभी युवाओं को जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से आतिथ्य प्रबंधन, ग्राहक सेवा, स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा और उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया है।
“बारूद की जगह कॉफी… यह हमारे लिए नया जन्म है” – पूर्व माओवादी कैडर
कैफ़े में काम कर रही एक पूर्व महिला माओवादी ने भावुक होते हुए कहा कि यह पहल उनके जीवन में उम्मीद की नई किरण लेकर आई है। उन्होंने कहा—
“हमने अपने अतीत में अंधेरा देखा था। आज हम समाज की सेवा कर रहे हैं। बारूद की जगह कॉफी परोसना और अपनी मेहनत की कमाई से जीना—यह हमारे लिए एक नया जन्म है।”
इसी तरह एक और सदस्य ने बताया—
“पहले हम अपने परिवार को सम्मानजनक भविष्य देने की सोच भी नहीं सकते थे। आज अपनी कमाई से घर संभालना हमारे लिए गर्व की बात है।”
तीसरे सदस्य ने कहा कि मुख्यधारा में लौटना आसान नहीं था, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने भरोसा दिलाया और प्रशिक्षण देकर फिर से खड़ा होने में मदद की।
‘पंडुम’—बस्तर की संस्कृति और नई कहानियों का प्रतीक
‘पंडुम’ शब्द बस्तर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। कैफ़े की टैगलाइन “जहाँ हर कप एक कहानी कहता है” इस बात का संकेत देती है कि यहाँ परोसी गई कॉफी न सिर्फ स्वाद लेकर आती है, बल्कि संघर्ष, साहस और पुनर्जन्म की भावनाओं को भी समेटे हुए है।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, महापौर संजय पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर हरिस एस. और एसपी शलभ सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



