छत्तीसगढ़
रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से पलटी बस , कंडक्टर की मौत—10 यात्री गंभीर घायल

रायगढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिलासपुर हाइवे पर खरसिया के चोढा चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सद्भावना बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
कंडक्टर की मौत , बस में सवार थे लगभग 40 यात्री
घटना में बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस खरसिया से छाल की ओर जा रही थी और उस समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद घायल लोगों को तुरंत खरसिया सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लेने में जुट गई।



