छत्तीसगढ़ में घर खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका: रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक लगेगा राज्य स्तरीय आवास मेला

छत्तीसगढ़ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए इस सप्ताह खास होने वाला है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड 23 से 25 नवंबर तक रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने जा रहा है। इस मेले की जानकारी आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की। मेले में केवल 1% राशि देकर बुकिंग, ऑन-स्पॉट साइट विज़िट और बैंक फाइनेंस जैसी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध रहेंगी।
सालों से बकाया घरों को बेचकर बोर्ड बना कर्जमुक्त
मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि वर्ष 2023 में सरकार को हाउसिंग बोर्ड की स्थिति बेहद खराब मिली थी। बोर्ड पर 790 करोड़ रुपये का भारी कर्ज था। लेकिन पिछले वर्ष सरकार ने पूरा कर्ज चुकाकर हाउसिंग बोर्ड को आर्थिक रूप से मजबूत कर दिया। बोर्ड के करीब 10 हजार से अधिक पुरानी खाली पड़ी आवास इकाइयों को OTS-2 योजना के तहत बेचकर बेहतर राजस्व प्राप्त किया गया।
2060 करोड़ के नए प्रोजेक्ट, मेले में लगेंगे खास स्टॉल
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव के अनुसार, इस समय 22 जिलों में 2060 करोड़ रुपये के आवासीय प्रोजेक्ट काम में हैं, जो बोर्ड के इतिहास का सबसे बड़ा विस्तार है। पिछले पांच साल में जहाँ कारोबार 250 करोड़ तक सीमित था, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा 600 करोड़ पहुंच गया है। मेले में आवास योजनाओं से जुड़े BIS, वास्तु, रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य उपयोगी स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां घर से संबंधित सभी जानकारी एक ही जगह मिलेगी।
2000 करोड़ की नई आवास योजनाओं की शुरुआत
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड इस मेले में करीब 2000 करोड़ रुपये की नई आवास परियोजनाएँ लॉन्च करेगा। इनमें से लगभग 70% मकान कमजोर आय वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। हाल ही में राज्योत्सव 2025 में हाउसिंग बोर्ड की प्रदर्शनी को भारी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसे देखकर सरकार ने यह बड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया।
हर परिवार को घर देने का संकल्प – मंत्री चौधरी
मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक हर परिवार के पास पक्का घर हो। उन्होंने बताया कि यह मेला आम लोगों के लिए किफायती घर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
लोगों का भरोसा बढ़ रहा – अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव
अनुराग सिंहदेव ने बताया कि जनता का भरोसा बढ़ने के कारण बोर्ड ने पिछले दो वर्षों में कई जनहितकारी योजनाएँ शुरू की हैं, जिनमें OTS-2 योजना विशेष रूप से सफल रही है।
कमजोर से मध्यम आय वर्ग तक सभी को लाभ – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई आवास परियोजनाएं कमजोर वर्ग से लेकर मध्यम आय वर्ग तक के परिवारों को किफायती घर उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने मेले को “सपनों को पक्का घर देने का उत्सव” बताया।



