पटवारी से RI प्रमोशन घोटाला: EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी जांच के घेरे में

पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) प्रमोशन परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच में बड़ा मोड़ आया है। EOW और ACB ने गुरुवार को भू-अभिलेख विभाग में पदस्थ दो सहायक सांख्यिकी अधिकारियों—वीरेंद्र जाटव और हेमंत कौशिक—को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियों का कहना है कि मामले में और भी अधिकारी रडार पर हैं।
पैसे लेकर प्रश्नपत्र लीक किया गया
जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रमोशन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र पहले ही लीक कर दिया गया था। इस पूरे खेल से वरिष्ठ अधिकारियों को लाभ पहुंचाया गया। EOW–ACB को इस संबंध में कई दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और परीक्षा से जुड़े सबूत मिले हैं जो पेपर लीक की पुष्टि करते हैं।
19 स्थानों पर चली थी बड़ी छापेमारी
इस घोटाले की शिकायत मिलने के बाद बीते वर्ष रायपुर सहित सात जिलों में 19 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापे डाले गए थे। इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल डेटा और संपत्ति से जुड़े कागजात जब्त किए थे। हाल की गिरफ्तारी इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर की गई है।
20 जगहों पर ताबड़तोड़ दबिश
EOW और ACB ने गुरुवार को एक साथ 20 लोकेशन पर छापा मारा। इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, महासमुंद, गरियाबंद और जगदलपुर सहित कई शहर शामिल हैं। टीमें पटवारी से आरआई बने कई अधिकारियों के घर पहुंचकर दस्तावेज, कंप्यूटर और मोबाइल की जांच कर रही हैं।
अंबिकापुर में चार आरआई के घर रेड
2024 की आरआई परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों पर अंबिकापुर में तड़के चार आरआई के घर छापा मारा गया। इनमें शामिल हैं— गौरीशंकर (महुआपारा), नरेश मौर्य (फुंदुर्दिहारी), धरमसाय लकड़ा (बौरीपारा), अभिषेक सिंह (कोणार्क सिटी) चारों अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं और घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
बिलासपुर में भी कार्रवाई जारी
बिलासपुर में भी ACB/EOW की टीम ने पटवारी से बने RI अभिषेक सिंह के घर दबिश दी है। मिनोचा कॉलोनी स्थित घर से टीम ने कई दस्तावेज और डिजिटल सामग्री जब्त की है।



