रायपुर स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका मैच की तैयारियां पूरी, आज से ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम में सफाई, रंगरोगन और टूटी कुर्सियों की मरम्मत का काम अंतिम चरण में है। हालाँकि पार्किंग की कमी और हर मैच में लगने वाले जाम को देखते हुए इस बार प्रशासन ने नई ट्रैफिक रणनीति तैयार की है।
आज से शुरू हुई ऑफलाइन टिकट बिक्री
ऑफलाइन टिकटें आज से उपलब्ध हैं, जो केवल स्टूडेंट कैटेगरी में बेची जाएंगी।
टिकट कीमत: 800 रुपये
एक छात्र अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है।
3 दिसंबर के मैच को देखते हुए टिकटों की कालाबाजारी के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।
ऑनलाइन टिकट आधे घंटे में सोल्ड आउट
22 नवंबर से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन महज 30 मिनट में सभी टिकट बिक गए। इससे क्रिकेट फैंस में निराशा फैल गई। रायपुर में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है, इसलिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
रोहित–कोहली का संभावित आखिरी मुकाबला?
रायपुर में होने वाले इस मुकाबले का उत्साह इसलिए भी अधिक है क्योंकि माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायरमेंट के करीब हैं। कहा जा रहा है कि यह दोनों दिग्गजों का रायपुर में आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। प्रदेशभर से क्रिकेट प्रेमी इनके दीदार के लिए रायपुर पहुँचेंगे।
टिकट की कीमतें (General & Student)
जनरल स्टैंड: ₹1500 से ₹3500
ऑनलाइन बुकिंग: एक आईडी से 4 टिकट
स्टूडेंट टिकट: ₹800 (केवल एक ID पर एक टिकट)
3 साल से ऊपर के बच्चों का भी टिकट अनिवार्य
जनरल टिकट 5 कैटेगरी में उपलब्ध होंगी।
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 – शेड्यूल
पहला ODI: 30 नवंबर – रांची
दूसरा ODI: 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा ODI: 6 दिसंबर – विशाखापट्टनम



