रायपुर में राज्य स्तरीय आवास मेला: 2060 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में शुरू हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये की 55 नई आवासीय परियोजनाओं की नींव रखी। ये परियोजनाएँ पूरे प्रदेश के 26 जिलों में शुरू होंगी, जिनमें 12,000 से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण घरों का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीएम साय ने हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और नए पोर्टल का भी शुभारंभ किया, जिससे नागरिकों को परियोजनाओं की जानकारी और बुकिंग प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी।
बोर्ड को कर्जमुक्त कर सरकार ने दी मजबूती
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की मौजूदा टीम उत्कृष्ट कार्य कर रही है और सरकार आम जनता को सस्ते और बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के 790 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान कर बोर्ड को पूरी तरह कर्जमुक्त कर दिया है, जिससे बोर्ड अब नई रणनीतियों के साथ काम कर सकेगा।
आवास योजनाओं से लाखों हितग्राही लाभान्वित
सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बीते दो वर्षों में 26 लाख आवासों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 32 हजार आवास, और बस्तर में आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार आवासों की मंजूरी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को उसका अपना आशियाना मिले।
डॉ. रमन सिंह ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की तारीफ की
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं की सराहना की और कहा कि बोर्ड की टीम अत्यंत सक्रिय और नागरिक हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने मेले की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि मेला शुरू होते ही सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी, जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हाउसिंग बोर्ड का बढ़ता प्रदर्शन—ओपी चौधरी
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी पहल के कारण हाउसिंग बोर्ड कर्जमुक्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में बोर्ड ने 672 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सरकार ने लैंड डायवर्सन और फ्रीहोल्ड में दी गई रियायतों से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है और इससे परियोजनाओं की गति भी तेज हुई है।
सभी जिलों में मकान निर्माण की तैयारी
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बोर्ड राज्य के सभी जिलों में आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि आगे के चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में नए आवास प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे, जिससे हर क्षेत्र में आवास सुविधा सुलभ हो सकेगी।
25 नवंबर तक चलेगा मेला, पहले दिन उमड़ी भीड़
तीन दिवसीय यह आवास मेला 25 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग विभिन्न आवासीय योजनाओं की जानकारी लेने और घर बुक कराने पहुंचे, जिससे शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट से खम्हारडीह तक ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रही।



