जशपुर में बनेगी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी: दो परियोजनाओं को 20.48 करोड़ की स्वीकृति

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी जारी है। इसी क्रम में जिले के लिए दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को कुल 20 करोड़ 48 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे दूरस्थ और जनजातीय इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त होगा।
खुड़ियारानी–कांजिया पहाड़ी कोरवा बस्ती तक नए मार्ग का निर्माण
जशपुर मुख्य मार्ग से खुड़ियारानी–कांजिया पहाड़ी कोरवा बस्ती तक 5.05 किमी लंबे नए पहुंच मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर 6 करोड़ 91 लाख 14 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के निर्माण से पहाड़ी और जनजातीय बस्तियों की जिला मुख्यालय, प्रमुख बाजारों और प्रशासनिक केंद्रों तक पहुंच काफी आसान हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
जशपुर–सन्ना मार्ग का सुदृढ़ीकरण
इसके साथ ही 17.60 किमी लंबे जशपुर–सन्ना मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना के लिए 13 करोड़ 56 लाख 88 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। सड़क के उन्नयन से यातायात अधिक सुरक्षित, तेज और निर्बाध होगा। यह मार्ग जशपुर जिले की कई ग्रामीण बस्तियों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को सुविधा बढ़ेगी।
बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से बढ़ेगी पहुंच और विकास
मजबूत सड़क कनेक्टिविटी को ग्रामीण विकास और अर्थव्यवस्था का मूल आधार माना जाता है। नई परियोजनाओं के पूरा होने से दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों को मुख्य मार्गों और शहरों से जोड़ना आसान होगा, शासकीय योजनाओं की पहुंच तेज होगी, कृषि एवं स्थानीय उत्पाद आसानी से बाजारों तक पहुंच पाएंगे, आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, ग्रामीणों की आय और जीवन स्तर में सुधार होगा,
स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों तक पहुंच होगी आसान
जशपुर क्षेत्र नदियों, पहाड़ों और पठारों से घिरा होने के कारण सड़क निर्माण हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि ग्रामीण इलाकों में आवाजाही की दिक्कतें दूर हों , विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बेहतर सुविधा मिले, स्वास्थ्य सेवाएं दूरदराज क्षेत्रों में आसानी से पहुंच सकें। इन परियोजनाओं से जशपुर जिले में सड़क अधोसंरचना और विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



