अंबेडकर पार्क दीपका में मनाया गया बाबा साहब का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस, कैंडल द्वीप प्रज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि
बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने लिया संकल्प

@सुशील तिवारी
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दीपका स्थित प्रगति नगर अंबेडकर पार्क में उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरमलाल टंडन, लाल साय मिरि, भरत लाल खूंटे, सरजू रत्नाकर
गोकुल भारती,शांति बंजारे, प्रमोद राय
अनिता कुर्रे,सुषमा राय, अन्य संजय जांगड़े, अमन डहरिया, राघव, अंजू जांगड़े, जानकी देवी, सुशीला डाहट, बृजलाल निराला, शिवकुमार बंजारे, राघव मनहर महिला समूह समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य डी.एल. टंडन और लाल साय मिरी ने बाबा साहब को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा समाज को समानता का संदेश देने वाली उनकी सोच पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।



