
@सुशील तिवारी
प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम में 13 से 19 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा। श्री धाम वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास डॉ. श्यामसुंदर पाराशर जी महाराज प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा वाचन करेंगे।

आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा को संरक्षक बनाया गया है। कथा की शुरुआत 13 दिसंबर को भागवत महात्म्य, कपिल–परीक्षित जन्म और सुखदेव आगमन से होगी। आगामी दिनों में सृष्टि वर्णन, भरत चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, श्रीकृष्ण बाल लीला, रुक्मिणी विवाह सहित प्रमुख प्रसंगों का वर्णन होगा।
समापन 19 दिसंबर को हवन, तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ होगा।
13 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 बजे प्रगति नगर कॉलोनी में भव्य भाव-कलश यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।



