दीपका में अवैध कोयला की हेराफेरी: पुलिस ने फिर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 10 गिरफ्तार
कोयला व्यवसाय से जुड़े लोगों में मचा हड़कंप

@सुशील तिवारी
दीपका थाना क्षेत्र में अवैध कोयला हेराफेरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। तिवरता ट्रांसपोर्ट कंपनी की शिकायत पर दर्ज इस मामले में पुलिस ने आज फिर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिससे कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अदानी पावर कंपनी को भेजे जाने वाले कोयले को निर्धारित स्थान तक पहुंचाने के बजाय आरोपियों द्वारा बीच रास्ते में ही उतारकर अवैध रूप से खपाया जा रहा था। इस हेराफेरी को लेकर दीपका थाना में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
नमिना प्रजापति, रवि कुमार, अशीष कुमार उर्फ सोनू अग्रवाल, अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं संजू लाल।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 444/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(3) एवं 3(5) में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे भी अन्य संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
दीपका पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कोयला हेराफेरी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।



