DAV पब्लिक स्कूल गेवरा के वार्षिकोत्सव में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा: कार्यक्रम का ‘धरोहर’ थीम बना सांस्कृतिक विरासत का जीवंत मंच

@सुशील तिवारी
DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में रविवार 21 दिसंबर को का वार्षिक उत्सव ‘धरोहर – द लेगेसी हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और सभ्यता की सजीव झलक देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
विद्यालय प्रांगण में प्रातः 11:30 बजे से प्रारंभ हुए इस समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की विविध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। हर प्रस्तुति में भारत की परंपराओं और संस्कारों की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। वहीं मंच में स्कूल के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने प्रोत्साहित कर मेरिट अवार्ड दिया। महाप्रबंधक श्री त्यागी जी ने छात्रों से भविष्य और अच्छा प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण और वार्षिक रिपोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल टी पी राव ने प्रस्तुत किया।
एनुअल फंक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेवरा एरिया के महाप्रबंधक एवं चेयरमैन एलएमसी ए.के. त्यागी रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम के प्रत्येक नृत्य और प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली। उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह में ए.के. श्रुंगारपुरे, जीएम सेल्स,अतिथि सम्मान के रूप में उपस्थित रहे। वहीं पार्थ मुखर्जी, जीएम गेवरा परियोजना एवं एन.के. साहू, जीएम ऑपरेशन गेवरा क्षेत्र विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इसके अलावा प्रशांत कुमार क्षेत्रीय अधिकारी, DAV संस्थान सीजी जोन, सी.एम. पांडेय, प्रबंधक, DAV पब्लिक स्कूल गेवरा परियोजना तथा टी.पी. राव, प्राचार्य DAV पब्लिक स्कूल गेवरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
रंगारंग प्रस्तुतियों से सजे इस वार्षिकोत्सव को उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।



