कोरबा

कोयला अफरा तफरी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार: वाहन मालिक भी शक के दायरे में, अदानी पावर के लिए भेजा गया कोयला रास्ते में खपा दिया गया

वाहन मालिकों से पुलिस कर सकती पूंछताछ

@सुशील तिवारी

गेवरा खदान से कोयला लोड कर उसको अवैध तरीके से विक्रय के मामले में दीपका पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सुपरवाइजर,दूसरा पेट्रोलिंग टीम का कर्मी और  तीसरा JPS रिमूव करने वाला है । आरोपियों के नाम सूरज खांडे पिता रतनलाल, जगदेव भास्कर पिता केदार भास्कर और राहुल वस्त्रकार पिता श्यामलाल वस्त्रकार हैं। इससे पहले पुलिस दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 10 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक हुई गिरफ्तारी के साथ इस प्रकरण में अब तक 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। इस मामले 6 ट्रेकर भी जप्त हो चुके है।जैसे जैसे संलिप्तता का पता चल रहा है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है । लगातार हो रही कार्रवाई से कोयला ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जांच में सामने आया है कि गेवरा खदान से लोड किया गया कोयला अदानी पावर कोल स्टॉक जयरामनगर रेलवे साइडिंग में अनलोड होना था, लेकिन साइडिंग पर सिर्फ टी पी जमा कर दिया गया और इसके बाद अफरा-तफरी कर कोयले को अवैध तरीके से अन्यत्र खपाया गया। यह कोयला लगभग 365 टन बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है। इस पूरी घटना की लिखित शिकायत तिवरता कोल लॉजिस्टिक द्वारा दर्ज पहले ही कराई जा चुकी है । जिसके आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ वाहन मालिक भी अब पुलिस रडार पर आ गए हैं। पुलिस वाहन मालिकों से कड़ी पूछताछ कर सकती है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पुलिस रिमांड पर भी लिया जा सकता है। दीपका खदान क्षेत्र और ट्रांसपोर्टर में यह मामला गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच जारी है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

गेवरा दीपका क्षेत्र की खबरों के लिए संपर्क करें. Mob 9926176119

 

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!