कोरबा
दीपका में 10 जनवरी को ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’, राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह पठानिया व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा होंगे शामिल
पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे

@सुशील तिवारी
जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम का आयोजन 10 जनवरी को ब्लाक दीपका में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित सिंह पठानिया तथा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भरत मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दीपका चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।



