दीपका के शिवधाम में कल 19 जनवरी से प्राण-प्रतिष्ठा प्रारंभ, वाराणसी के आचार्य पंडित शिव पूजन महाराज के सानिध्य में होगा भव्य धार्मिक अनुष्ठान
मां दीपेश्वरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

@सुशील तिवारी
दीपका के पाली रोड नगर पालिका गेट से बिंझरी रोड पर स्थित भगवान शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य शिवधाम के रूप में विकसित किया गया है। मंदिर परिसर में माता दुर्गा का भव्य मंदिर सिद्धिदात्री माता दीपेश्वरी, गरुड़ देव के साथ मनोहारी राधा–कृष्ण मंदिर, महिलाओं के लिए शिवजाप व भजन कक्ष के रूप में भैरव बाबा मंदिर, तथा समकक्ष कक्ष में शनिदेव मंदिर की स्थापना की गई है। इसके अलावा परिसर में दक्षिणामुखी हनुमान जी, श्री गणेश, श्री लक्ष्मी–सरस्वती और वरुण देवता को भी सम्मानजनक स्थान दिया गया है।
नव-निर्मित प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए वाराणसी से आचार्य पंडित शिवपूजन महाराज सहित 8 अन्य विद्वान पंडित दीपका पहुंचेंगे। 19 जनवरी को शिवधाम से नगर पालिका कार्यालय होते हुए प्रगति नगर छठ घाट तक 1100 माताओं-बहनों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जलभरी के बाद यज्ञशाला में वैदिक विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा का शुभारंभ होगा।
22 जनवरी को समस्त प्रतिमाओं के साथ नगर भ्रमण का भव्य आयोजन किया जाएगा, वहीं 23 जनवरी को स्थापना व हवन के पश्चात विशाल भोग-भंडारा आयोजित होगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव विशाल अग्रवाल ,वार्ड पार्षद रामजय सिंह, अर्जुन साहू, संजय पाठक, नंदकिशोर शर्मा, रमेश सिंह, संदीप सिंह सहित समिति के पदाधिकारियों व संरक्षक मनोज शर्मा, महेंद्र सिंह, विमल सिंह, डी.डी. अग्रवाल, संतोष बारिक, केदारनाथ सिंह,दिलीप मिश्रा तथा प्रवक्ता सर्वेश सोनी ने श्रद्धालुओं से पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने की आग्रह किया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष/सचिव ने इस धार्मिक आयोजन में नगर वासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने आह्वान किया है ।



