लापरवाही पर ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, सब इंजीनियर को निलंबित करने भेजा शासन को प्रस्ताव
नगर निगम पेश करेगा 5 लाख 82 हजार घाटे का बजट एमआईसी की बैठक में मेयर ने किया प्रस्तुत
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
अंबिकापुर- सोमवार को नगर निगम की सामान्य सभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया। शहर की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। पहली बार ननि 5.82 लाख के घाटे का बजट पेश करने जा रही है। इसके साथ ही इस बार भी बजट में शहर के लिए कुछ खास प्रावधान नहीं किए गए है। बैठक के दौरान महापौर ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करने के साथ ही एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही 12 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है। वहीं निर्माण कार्य में लापरवाही पर एक सब इंजीनियर को निलंबित करने शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
सोमवार को नगर निगम की कांग्रेस सरकार द्वारा महापौर परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेयर डॉ. अजय तिर्की ने आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया। मेयर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि नगर निगम में इस वित्तीय वर्ष में 4 अरब 79 करोड़ 98 लाख के प्रस्तावित आय व 4 अरब 80 करोड़ 3 लाख 82 हजार के व्यय के साथ 5.82 लाख के घाटे का बजट पेश किया जाएगा। एमआईसी की बैठक में इसे सर्व सम्मति से अगली सामान्य सभा के लिए पास किया गया है। इस बार ननि द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में शहर की जनता के लिए कुछ भी नया प्रावधान नहीं किया गया है। ननि में कांग्रेस की सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम साल है और ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट में कुछ खास प्रावधान किए जाएंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ। इसके साथ ही पांच वर्षों के कार्यकाल में नगर निगम द्वारा पहली बार घाटे का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। आज की बैठक में बजट पर चर्चा करने के साथ ही ननि के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई। मेयर ने कहा कि ठेकेदार व अधिकारियों को पूर्व में भी निर्माण कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए थे। बरेजपारा में भी नाली निर्माण को पूर्व करने कहा गया था परन्तु 6 माह में भी नाली का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया। उन्होंने ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही उस एरिया के सब इंजीनियर को निलंबित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ननि के 57 निर्माण कार्य पेंडिंग होने पर उन्होंने 12 ठेकेदारों को नोटिस जारी करने का आदेश कमिश्नर मनोज सिंह को दिया है। महापौर ने शहर में अवैध निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ अधिकारी कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने पीएम आवास योजना के मकानों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, विजय सोनी, हेमंत सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
प्रतापपुर रोड में पाइप सिफ्टिंग के लिए 45 लाख
आज मेयर डॉ. तिर्की ने गर्मी में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए सीएलएफ अवार्ड से ननि को मिली साढ़े सात लाख व बाकी मेयर मद की राशि से टैंकर व कैरियर के लिए देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छोटी मोती जरूरतों के लिए अलग से 3 लाख रुपए देने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग में पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए 45 लाख रुपए का टेंडर करने के लिए स्वीकृति दी है। ननि के नजूल भूखंड के आबंटन के लिए स्वीकृति प्रदान प्रदान करने के साथ ही मंडल भवन का दर स्वीकृत किया गया।